महाशिवरात्रि: सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेने दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा
गाजियाबाद: महाशिवरात्रि के मौके पर गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. जिसके लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की जाती है। इसी कड़ी में दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा जिन्होंने आगामी त्यौहार शिवरात्रि को लेकर मंदिर का जायजा लिया, जिसमें भारी पुलिस बल के साथ दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा। उन्होंने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की और मंदिर के सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर रहे उनके कंट्रोल रूम में जाकर हर व्यवस्था को देखा। मंदिर के संचालक व पंडितों से यह भी जाना कि शिवरात्रि के समय श्रद्धालुओं की कितनी भीड़ यहां पर पूजा अर्चना के लिए एकत्र होती है ।पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था आगामी शिवरात्रि पर देखने को मिलेगी।
उन्होंने दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी महाराज से मुलाकात की तथा महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले महोत्सव में जन समागम के मद्देनजर तैयारियों पर उनसे चर्चा की । महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जलाभिषेक करने दूधेश्वर नाथ मंदिर आते हैं। पुरुष श्रद्धालुओं के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी यहां जल चढ़ाने आती है जिनकी सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल की तैनाती के लिए उनके द्वारा अपील की गई ।
महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने बताया कि वैसे तो स्वयंसेवकों का दल मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ तैयार रहेगा परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा भी तैयारी चाक-चौबंद होनी चाहिए ।