महबूबा मुफ्ती के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया पलटवार

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। सिंह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को ज्ञान होना चाहिए कि मुगलों ने वर्षो तक राज किया और जो काम किया उसे पूरा देश जानता है। मुगलों ने लुटेरों की तरह काम किया। स्वभाविक है अगर नेहरू तुष्टिकरण की राजनीति नहीं किए होते तो आज देश की ये दुर्दशा नहीं होती।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब बंटवारा हुआ था तो उसी समय जवाहर लाल नेहरू को चाहिए था कि वे आक्रांताओं की सारी निशानियों को मिटा देते। लेकिन, नेहरू ने तुष्टीकरण की राजनीति के लिए केवल काशी, मथुरा और अयोध्या को ही नहीं विवादित रखा, बल्कि देश में औरंगजेब और बाबर के नाम पर सड़क के नाम भी रखे, ये आक्रांता थे और आक्रांताओं की निशानी को उसी समय मिटा देना चाहिए था।
कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने का दिया निर्देश
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद वाराणसी कोर्ट ने ज़िला मजिस्ट्रेट, वाराणसी को आदेश दिया है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए।