Ghaziabad

बिजली विभाग से जुड़ी सभी समस्याओं का हो जल्द से जल्द निस्तारण – जनरल डॉ. वीके सिंह 

गाजियाबाद : सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह “डिस्ट्रिक्ट इलैक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में बतौर अध्यक्ष के तौर पर कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में शामिल हुए। जनपद गाजियाबाद हेतु स्वीकृत रीकैप्ड डिस्ट्रब्यूशन रिफॉर्म स्कीम की समीक्षा एवं क्रियान्वयन के अनुश्रवण हेतु आज महात्मा गांधी सभाकक्ष (कलेक्ट्रेट), गाजियाबाद में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए स्वीकृत दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं इन्टीग्रेट पावरमेन्ट स्कीम तथा सौभाग्य योजना (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) के अर्न्तगत ऊर्जा क्षेत्र के सभी केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा एवं क्रियान्वयन के अनुभवण हेतु की गई। इस बैठक के माध्यम से गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई मुद्दों पर निर्देशित किया। 

जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने  बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में सर्वे कराकर बिजली केबल अंडरग्राउंड होने चाहिए। जो विभाग, बिजली विभाग में आय स्रोत व अन्य कार्यों में सहायक बने उनसे मदद लें। बिजली के पोल्स की दूरियां कम की जाए। जहां ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाना है या चेक करने हैं वहां जांच करें। जनता के प्रति अपना व्यवहार बेहद अच्छा रखें, अपने सिस्टम में सकारात्मक बदलाव करें। सभी योजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं और उनके साथ साझा करें। सरकारी स्कीम के तहत ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लाइन को अलग अलग करें। ट्रांसफार्मर आबादी और सड़क से अलग हों उनको सही स्थान पर लगाए, इसके लिए शासन और नगर निगम के साथ जगह चिन्हित करें। ओवरलोडिंग की समस्याओं का समाधान करें। किसानों के खेतों में बिजली मीटर लगाने में जो समस्याएं आ रही हैं उसके लिए उनके साथ जन चौपाल करें और उन्हें अवगत कराएं। ध्यान रखें कि किसानों के साथ कोई गलत व्यवहार न हो। अन्नदाता हमारे लिए पूजनीय है उसकी सेवा हमारा दायित्व है, उसको इसके लाभ के बारे में विस्तार से समझाएं। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अधिक काम करें, इस योजनाएं से सभी को जोड़ें और सभी जगह इसका अभियान चलाएं। इसकी शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र से करें। ग्रीन ऊर्जा के उपयोग की व्यवस्था देखें। वोल्टेज को बढ़ाया जाए।

बिजली विभाग से जुड़ी सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाप्त करें। यदि किसी उपभोक्ता का बिजली बिल गलत आता है तो उसकी समस्या का जल्द ही निवारण करें। जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य बैठाकर कार्य करें और उनके द्वारा भेजे गए किसी भी पत्र का समय पर जवाब दें। इसके साथ ही अनेकों ऐसे मुद्दों पर सांसद जनरल डॉ वी.के. सिंह ने बिजली विभाग के लोगों को निर्देशित किया। आज इस बैठक में कमेटी के संयोजक और  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, कमेटी के सदस्यों के रूप में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, रचनाकार व राजनीतिक विश्लेषक ईमेल आईडी :- deepaklawguy@gmail.com, deepaktyagigzb9@gmail.com टविटर हैंडल :- @DeepakTyagiIND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button