
डिवाइडर्स पर अवैध कब्ज़ा और बदहाल सड़कों से परेशान हैँ सिद्धार्थ विहार के निवासी
गाज़ियाबाद : सिद्धार्थ विहार के बाशिंदे इन दिनों बदहाल सड़क, टूटी नालिया, पानी की उचित निकासी न होने से जलभराव व कीचड़, डिवाइडर्स पर अवैध कब्ज़ा आदि समस्याओं से परेशान हैं। लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि दिन भर में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग इस कीचड़ का शिकार होते हैं। बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

सिद्धार्थ विहार निवासी नन्द नेगी का कहना है कि कालोनी के इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। कीचड़ के कारण यहां से निकलना दूभर है। यहां स्थित गंगा यमुना हिडन अपार्टमेंट, प्रतीक ग्रैंड सिटी, ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव, वृंदावन एन्क्लेव, कांशीराम आवास योजना, एपेक्स क्रैमलिन और गौर सिद्धार्थम सोसायटी में रहने वाले लोग टूटी सड़कों से उड़ने वाली धूल, सड़ते कूड़े और अंधेरी सड़कों की समस्याओं से जूझ रहे हैं। फिलहाल प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सैर करने की बात दूर, बिना गाड़ी के लोग सोसायटी से बाहर नहीं निकल पाते।
