
- धूप में खड़े होकर पीली पर्ची लेने का इंतजार कर रहे फरियादी
- पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मेरठ : नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित सेक्टर-दो निवासी प्रियंका शर्मा की शादी दो साल पहले जिला अलीगढ़ थाना खैर ग्राम पीपलका निवासी मुकुल शर्मा से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ससुरालियों ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। जिस वजह से विवाहिता अपने मायके में आकर रहने लगी और उसने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दे दी। दंपती की काउंसलिंग एसएसपी आफिस स्थित परिवार परामर्श केंद्र में चल रही थी। तभी प्रियंका बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


पीली पर्ची के लिए धूप में खड़े रहने को मजबूर फरियादी

