नंदग्राम : आशा देवी हत्याकांड का हुआ सफल अनावरण

गाज़ियाबाद : बीती 17 सितंबर को नंदग्राम थाना क्षेत्र मैं हुई 35 वर्षीय सुमन उर्फ आशा देवी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद आज नंदग्राम थाने की पुलिस ने इस घटना का सफल अनावरण करते हुए इस हत्या में अभियुक्त नदीम को मुरादाबाद से गिरफ़्तार कर लिया है।
सीओ सेकंड अलोक दुबे ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्त नदीम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इसका मृतका सुमन उर्फ आशा देवी के 1 साल से अवैध संबंध थे । इसके बावजूद मृतका आशा देवी का किसी अन्य व्यक्ति से भी अवैध संबंध थे का इसको शक था, नदीम के मुताबिक यह जब भी सुमन को फोन करता था तो सुमन घंटो तक किसी अन्य व्यक्ति से बिजी रहा करती थी। हालाकि और इसी बात को लेकर दोनो मैं अक्सर झगड़ा होता था।


17 तारीख़ की रात को सुमन से मिलने नदीम आया और दोनो ने साथ मिलकर खाना खाया। खाने के बाद दोनों सो गए। सुमन जब गहरी नीद मैं सोई हुई थी तभी रात क़रीब 3 बजे अपने साथ बैग में एक जोड़ी कपड़े और कुल्हाड़ी साथ लेकर आए नदीम ने सुमन पर गले पर वार किया और सुमन जब बैड से नीचे गिर गई तो फिर सुमन के पीठ पर लगातार वार करके मौत के घाट उतार दिया और अपने साथ लाए एक जोड़ी कपड़ों को बदलकर घटना में प्रयोग हुए कपड़ों को बाईपास स्थित एक झाड़ियों में फेंक कर रवाना हो गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सभी चीजों को बरामद कर लिया है।