देवभूमि उत्तराखंड समिति ने मनाया उत्तरायणी महोत्सव

गाजियाबाद: देवभूमि उत्तराखंड समिति द्वारा 19 जनवरी 2025 को प्रतीक ग्रैंड सिटी सिद्धार्थ विहार में तीसरा उत्तरायणी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश पूजा के साथ हुई, जिसमें समिति के पदाधिकारी और उत्तराखंडी परिवारों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ भाग लिया।
श्री गणेश पूजा के बाद उत्तराखंड की पारंपरिक छटा से सजी प्रभात फेरी निकाली गई। महिलाओं ने उत्तराखंडी वेशभूषा और आभूषणों जैसे नथ, गुलोबंध, पौचिया और रंगीन पिछौड़ा पहनकर प्रभात फेरी में भाग लिया। डोल-दमो, बीनबाजा और निशान जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ यह शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र का माहौल मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रभात फेरी सोसाइटी में घूमकर अपने समापन स्थल पर पहुँची। इसकी अद्वितीय भव्यता ने हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया l
प्रभात फेरी के समापन के बाद सभी उपस्थित निवासियों को माघ की खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।


इसके पश्चात मंच में विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाने वाले आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ शुरू हुए। समिति के अध्यक्ष हरीश उपाध्याय द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें उन्होंने सभी उत्तराखंड वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की l बच्चों और महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
इन प्रस्तुतियों को सफल बनाने में वैशाली रावत और श्रेया नेगी के अथक परिश्रम की विशेष सराहना की गई।
महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के प्रख्यात संगीतकार एवं कलाकार बिशन सिंह हरियाला एवं टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उनकी लोक गायकी ने दर्शकों को नृत्य करने पर मजबूर कर दियाl इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा समस्त कलाकारों को आशीर्वाद के साथ पुरस्कृत किया गया l
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों ने पिछले एक महीने से लगातार मेहनत की, जिसके लिए सभी उपस्थित लोगों ने समिति का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। सभी उपस्थित परिवारों ने एक साथ मिलकर प्रण लिया की साल भर के उत्तरयाणी त्योहार को और भव्य बनाने के लिए भरसक प्रयास आगे भी निरंतर किए जाएंगे l यह त्यौहार उत्तराखंड की संस्कृति एवं एकता का सूचक रहा है और रहेगा l
इस मौके पर जानवी, गीतिका, आन्या,वेदिका,माही, श्वेता,मिता, मिस्टी, संवि, यशिका, श्रीनिका, श्रेया,वैष्णवी,हितैषी इत्यादि ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं प्रतिभाग किया l इसी क्रम में महिलाएं भी पीछे नहीं रही और अपने सामूहिक नृत्य से सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया l महिलाओं में सुमन जुयाल, कुशमा नेगी, प्रतिमा रावत, सुरभि धपोला, सुरभि नेगी, पारुल खुल्बे, आनंदी, चित्रा पाठक, पारिणीति ने प्रतिभाग किया l
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मोहन सिंह, आनंद प्रकाश बिष्ट, गोकुलप्रसाद बेलवाल, दिनेश खुल्बे ,किशन सिंह बिष्ट , भूपेंद्र सिंह बिष्ट, जयदीप रावत, शशि कुकरेती, मनोज नेगी जयंत नौटियाल का समस्त देवभूमि समिति के सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया l मंच संचालन मनोज धपोला एवं त्रिवेणी सती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l