Ghaziabad
थाना टीला मोड़ चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र में युवक को गला रेत कर व पथरो से पीटकर उतारा मौत के घाट
गाजियाबाद: थाना टीला मोड़ चौकी तुलसी नितिन क्षेत्र निकिता इंटर कॉलेज के पास बीती रात 30 वर्षीय सिकंदर उर्फ सत्येंद्र पुत्र उदयवीर निवासी पंचशील कॉलोनी, सोनिया विहार को गला रेत कर व पत्थरों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।
सतेंद्र बेलदारी का काम करता था। सतेंद्र के पिता का कहना है की कल शाम को सतेंद्र घर से बाहर गया था जिसके बाद वापस नही आया। थाना प्रभारी चंद्रकांत पांडे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी सुभम पटेल, ए,सी,पी सूर्य वली मौर्य ने इस घटना की पूरी जानकारी हासिल की तथा जब पुलिस जांच में जुटी।