ज्वेलरी शॉप में लूट करने का एक नया तरीका सामने आया है ; बाप-बेटी ने मालिक के आंखों में झोंकी मिर्च
ग़ाज़ियाबाद : ज्वेलरी शॉप में लूट करने का एक नया तरीका सामने आया है। बाप और बेटी गाजियाबाद में ग्राहक बनकर एक ज्वेलर्स शॉप में घुसे और वहां पर सोने की चेन देखने लगे। इसी बीच बेटी ने जूलर ओर उसके कर्मचारी की आंखों में मिर्ची झोंक दी और मौके से चेन लूटकर भागने लगे लेकिन जूलर की सजगता से युवती को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जबकि उसका पिता मौके से भागने में कामयाब रहा। यह घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा स्थित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर शॉप की हैं। घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
कविनगर में रहने वाले पवन गर्ग की मालीवाडा चौराहे के पास श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से शॉप है उनका कहना है कि बुधवार शाम करीब 7:00 बजे शॉप पर वह और उनका कर्मचारी अभिषेक वर्मा मौजूद थे इसी दौरान एक पुरुष और महिला ग्राहक बनकर शॉप पर आए उन्होंने सोने की चेन दिखाने को कहा। पवन गर्ग और अभिषेक ने उन्हें चैन दिखाई। पवन गर्ग के अनुसार कुछ देर चैन देखने का नाटक करने के बाद युवती ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर छोंक दिया और उसके साथ आया पुरुष सोने की चैन लेकर फरार हो गया।
अभिषेक वर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए लड़की को दबोच लिया इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मौके से पकड़ी गई युवती ने अपना नाम रिया बताया है साथ ही उसने भागे आरोपी को अपना पिता अशोक बताया है। लूट करने वाले आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और यहां राज नगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है आरोपी की तलाश की जा रही है।