इस समय रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से पूरी दुनिया में सकते में है । 24 फरवरी की प्रातः काल से ही रूस ने अपने पड़ोसी राष्ट्र यूक्रेन पर धावा बोल दिया है। रूस और यूक्रेन से बीच जारी युद्ध से तीसरे विश्वयुद्ध के आरंभ की सरगर्मी दिखने लगी है। जहां एक तरफ अमेरिका सहित कई पश्चिमी राष्ट्र रूस द्वारा यूक्रेन पर हो रहे हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं,तो वहीं चीन समेत कुछ राष्ट्र रूस के साथ खड़े दिखाई पड़ रहे हैं । रूस -यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से दुनिया दो हिस्सों में बंटती नजर आ रही है । ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक दुनिया में रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध से पूरी दुनिया में हो रही उथल-पुथल मंगल के उच्च राशि में गोचर और मकर राशि में पंचग्रही योग तनाव और चल रहे युद्ध का मुख्य कारण बन रहा है ।
27 फरवरी के आसपास भी 5 ग्रह मकर राशि में आकर राष्ट्र की दशा और दिशा बदलने में निर्णायक सिद्ध होंगे । आपको याद होगा 1962 में 8 ग्रह अर्थात अष्टग्रही का योग बना था और चीन ने हिंदुस्तान पर हमला किया था । जब भी कुछ ग्रह विशेष राशि में एक साथ आ जाते हैं तो देसंदेहाल पात्र के मुताबिक कुछ बदलाव अवश्य आते हैं । अक्सर सीमा टकराव होते हैं । इन दिनों ये पंचग्रही योग रूस और यूक्रेन के मध्य सीमा टकराव बढ़ाएंगे ।
युद्ध 1962 में भी हुआ था और 2022 में भी हो रहा है, तब भी अंतराष्ट्रीय मसला बना था । आज भी बना है । ज्योतिष शास्त्र ऐसी खगोलीय घटनाओं का जनजीवन पर अपेक्षित असरों तथा परिवर्तन का विवेचन करता है। हिंदुस्तान में हो रहे चुनावों के अप्रत्याशित रिज़ल्ट आएंगे । कुछ सत्तारुढ़ होंगे कुछ सत्ता खो बैठेंगे । ये पंचग्रही योग 27 फरवरी से 10 मार्च तक असरी रहेगा और इसी मध्य इलेक्शन के रिज़ल्ट भी आ जाएंगे।
इन दिनों कालसर्प योग भी असरी रहेगा जो अप्रत्याशित घटनाओं का द्योतक है । यदि मोटे तौर पर देखें तो 5 ग्रहों का मकर राशि में बना योग, 5 राशि के लोगों के लिए जीवन में अच्छा बदलाव लाएंगे । मेष,बृष,कर्क,तुला,मकर राशि वालों को चुनावों का फायदा मिलेगा । खोई सत्ता प्राप्त होगी या नयी सत्ता मिलेगी । इन राशि के विद्यार्थी जातकों को शिक्षा,नौकरी आदि में फायदा मिलेगा । व्यापारियों को अपने व्यवसाय,रियल एस्टेट से जुड़े लोगों का भाग्य खुलेगा यानी रुके प्रापर्टी डील मेच्योर होंगे।
जिन लोगों की कुंडली में शुक्र,शनि,बुध,चंद्र तथा मंगल अच्छी पोजीशन में हैं,उनके लिए 5 ग्रही योग भाग्य पलटने वाला योग सिद्ध होगा। 27 फरवरी, 2022 को मकर राशि में विशेष पंचायत शुरुआत होगी। बुध,मंगल व शनि पहले से इस में बैठे थे,उसी दिन चंद्रमा भी प्रवेश कर जाएंगे और शुक्र भी आ जाएंगे, इसलिए 5 प्रदेशों के चुनावी नतीजे इन 5 ग्रहों से असरित रहेंगे । चुनाव के रिज़ल्ट 10 मार्च को अपेक्षित हैं । तीन ग्रह शुक्र,मंगल और शनि मकर राशि में औेर दो ग्रह बुध व गुरु कुंभ राशि में रहेंगे । मकर तथा कुंभ राशियां शनि ग्रह से संचालित हैं । जिनकी कुंडली में शनि उच्च या कारक ग्रह हैं उनके लिए इलेक्शन के रिजल्ट भाग्य पलट साबित होंगे । जिनके जन्मांग में पूर्ण कालसर्प योग है,उनका भाग्य भी बदलने वाला है। अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श तक की पोजीशन बनेगी अर्थात आकस्मित गवर्नमेंट का फायदा मिल सकता है । जो सोचा वो होगा नहीं,जिसे नहीं सोचा वह आकस्मित हो जाएगा. यही है कालसर्प योग का कमाल ।