जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने आज गौशाला का औचक निरीक्षण किया, लंपी वायरस के चलते गायों का ध्यान रखने के लिए कहा

मेरठ : मवाना के बहसूमा नगर के मोहल्ला टंकी वाला स्थित गौशाला का जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने औचक निरीक्षण किया, उन्होंने गौशाला में बंधे पशुओं को हरा चारा एवं उनके आसपास होने वाली गंदगी को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और कहा कि पशुओं के आसपास गंदगी न हो और उन्हें समय-समय पर स्नान कराएं ताकि आने वाली बीमारियों से बचा जा सके।


जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि अगर लंपी वायरस के लक्षण गौवंशो में दिखे थे तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी या मुझसे संपर्क करे। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कर्मचारी प्रदीप से कहा कि रोज की भांति हरा चारा एवं उसके आसपास गंदगी न हो। उन्हें समय पर चारा खिलाएं और समय पर स्नान कराएं। उनकी खोर को भी साफ रखें। यदि इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से शैलू चौधरी, सुनील कुमार, प्रवीण चौधरी, लीलू आदि शामिल रहे।