जम्मू-कश्मीर के तीन सिक्योरिटी गार्ड गाजियाबाद से गिरफ्तार, लाइसेंसी हथियारों का हुआ दुरुपयोग

गाजियाबाद : गाजियाबाद की थाना मसूरी पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से आए तीन सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार किया है। ये गार्ड मसूरी क्षेत्र की एक स्थानीय मीट फैक्ट्री में तैनात थे और परिजनों के नाम पर लाइसेंसी हथियार रखकर नौकरी कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दाऊद खान, मुख्तार, और आजाद खान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लाइसेंसी हथियारों के साथ 14 कारतूस भी बरामद किए हैं।
जांच के दौरान यह सामने आया कि तीनों गार्ड अपने परिवार के नाम पर जारी लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे, जो सुरक्षा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। पुलिस को इनके गतिविधियों पर शक होने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
थाना मसूरी के एसएचओ ने बताया, “गिरफ्तार किए गए गार्डों ने स्थानीय स्तर पर सुरक्षा का काम संभाला हुआ था, लेकिन उनके हथियारों और गतिविधियों की जांच के बाद अनियमितताएं पाई गईं। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
पुलिस ने सभी स्थानीय संस्थानों से अपील की है कि वे अपने गार्डों की पहचान और हथियारों के वैध उपयोग की पुष्टि सुनिश्चित करें।
दाऊद खान, मुख्तार, और आजाद खान के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में तो नहीं हुआ।