ग्रीन शाइन वर्ल्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस पर मेले का भव्य आयोजन

गाजियाबाद – ग्रीन शाइन वर्ल्ड स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर स्कूल परिसर में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसे छात्रों और अभिभावकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन जगबीर सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। राष्ट्रगान की गूंज से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके बाद मुख्य अतिथि बाबूराम जी ने मेले का उद्घाटन किया, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण था।
मेले में मनोरंजन, शिक्षा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। छात्र-छात्राएं “फन जोन,” “फूड जोन,” और “एंटरटेनमेंट जोन” में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नजर आए। बच्चों के बीच फेस पेंटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने में स्कूल के निदेशक जसबीर सिंह, मैनेजर अजय , वाइस प्रिंसिपल डॉ. मृदुला शर्मा, और अकादमिक समन्वयक मोनिका शर्मा का विशेष योगदान रहा। साथ ही, स्कूल के समर्पित शिक्षण स्टाफ ने उत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन ने न केवल छात्रों के बीच उत्साह और देशप्रेम की भावना को बढ़ाया, बल्कि अभिभावकों को भी विद्यालय के प्रयासों से जोड़ने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया। मेले में मनोरंजन और शिक्षा के अद्वितीय मिश्रण ने इसे सभी के लिए एक यादगार अनुभव बना दिया।
ग्रीन शाइन वर्ल्ड स्कूल के इस आयोजन ने गणतंत्र दिवस की महत्ता को एक नए तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समर्पण का संदेश गहराई तक पहुंचा।