गाजियाबाद : नए नगर आयुक्त ने चार्ज लिया

गाजियाबाद : मथुरा से ट्रांसफर होकर आए 2015 बैच के आईएएस नितिन गौर ने नगर निगम मैं नगर आयुक्त का पद भार ग्रहण कर लिया। मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की गाजियाबाद नगर निगम में जितनी भी परेशानियों से नगर निगम जूझ रहा है उन परेशानियों का जल्दी निस्तारण किया जाएगा । साथ ही कुछ अहम मुद्दे जैसे कूड़े का निस्तारण, स्वच्छता अभियान, जल निकासी, जलभराव, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, गृह कर के विवाद को खत्म करना विषय प्रमुखता मैं रखे जायेंगे ।
साथ ही नवनियुक्त नगर आयुक्त नितिन गौर ने कहा कि नगर निगम की जमीनों पर अवैध कब्जा धारियों से नोटिस के बाद कब्जा मुक्त कराया जाएगा। खेल को बढ़ावा देने के लिए बड़े मैदान विकसित किए जाएंगे, प्रतियोगिताएं की जाएंगी । साथ ही स्वास्थ्य विभाग को लेकर भी उन्होंने एक मुख्य बात कही क्योंकि वह पेशे से भी डॉक्टर हैं जिसमें वह नगर निगम के कर्मचारियों से लेकर गाजियाबाद की आम जनता तक बीमारियों से बचने के लिए और स्वस्थ जीवन के लिए भी लोगों को जागरूक करते हुए नजर आएंगे । नगर निगम में जो कमियां हैं उनको जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा ।
गाजियाबाद में पूर्व में रहे नगर आयुक्त रहे महेंद्र सिंह तवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।