
गाजियाबाद : राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी- एक सोसायटी में पिता पुत्र लिफ्ट में फंस गए। इस दौरान बिजली चली गई। करीब 25 मिनट तक वह अपने बेटे के साथ लिफ्ट में फंसे रहे। उनका बेटा तेज गर्मी और सांस लेने में कठिनाई होने पर रोने लगा। अब उन्हें भी डर सता रहा है कि उनका बेटा लिफ्ट में अकेला होता तो अनहोनी हो सकती थी। एओए की लापरवाही से जान भी जा सकती थी।
इस दौरान लिफ्ट को खोलकर इमरजेंसी में बाहर निकाला गया, छोटे बच्चे की हालत बिगड़ गयी, सोसाइटी के लोगो ने थाना नंदग्राम में दी शिकायत।

