गणतंत्र दिवस समारोह-2023 ; रिज़र्व पुलिस लाइन्स, मेरठ
मेरठ: गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रिज़र्व पुलिस लाइन्स जनपद मेरठ में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सोमेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री उप्र सरकार द्वारा ध्वजाहोरण व परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया । उक्त अवसर पर राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, प्रवीण कुमार पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, रोहित सिंह सजवाण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर/यातायात/अपराध, सहायक पुलिस अधीक्षक, जेल के अधिकारीगण, पुलिस उपाधीक्षक, एलआईयू, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे ।
परेड ग्राउण्ड पर परेड का आगमन प्रातः 09.00 बजे हुआ। उक्त परेड में प्रथम परेड कमाण्डर, विवेक चन्द्र यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैन्ट, द्वितीय परेड कमाण्डर, शुचिता सिंह, क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी, तृतीय परेड कमाण्डर, यशपाल सिंह, उनि सपु एवं प्लाटूनों के रूप में कुल 08 प्लाटूनों व उनके प्लाटून कमाण्डर व अन्य दस्तों को सम्मिलित किया गया। प्लाटूनों व प्लाटून कमाण्डरों में क्रमशः प्रथम प्लाटून, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर उ0नि0 श्री जयवीर सिंह, द्वितीय प्लाटून, यातायात पुलिस, प्लाटून कमाण्डर उ0नि0 श्री मनीष कुमार, तृतीय प्लाटून, सशस्त्र पुलिस, प्लाटून कमांडर उ0नि0 गोपाल वर्मा, चतुर्थ प्लाटून नागरिक पुलिसए प्लाटून कमाण्डर उ0नि0 श्री प्रवेश मलिक, पंचम प्लाटून, नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर, उ0नि0 श्री मसबूल हसन, षष्टम प्लाटून, पुलिस कार्यालय/अभियोजन कार्यालय, प्लाटून कमाण्डर, उ0नि0 श्री कोशिन्द्र कुमार, सप्तम प्लाटून, महिला पुलिस, प्लाटून कमाण्डर, म0उ0नि0 प्रियंका, अंतिम अष्टम प्लाटून, मु0आ0 प्रशिक्षण, प्लाटून कमाण्डर, उ0नि0 अवधेश कुमार एवं परेड में सम्मिलित वाहन/स्कवाड एवं लीडकर्ती के रूप में क्रमशः मोटरसाईकिल स्कवॉड, एंजिल (यातायात), म0कान्स0 1906 गुडडन, बुलेरो (डायल-112), मु0आ0 406 पुष्पेन्द्र, वायरलैस जिप्सी, एच0ओ0 827 नवीन कुमार, फील्ड यूनिट, मु0आ0 अवनीश, डॉग स्कवॉड, मु0आ0 रविन्द्र नागर, फायर सर्विस (जीप), एफएसओ श्री आकाश चौहान फायर टैंकर-लीडिंग फायर मैन जितेन्द्र कुमार, क्यू0आर0टी0 दस्ता, उ0नि0 श्री संजय सिंह, बज्रवाहन-उ0नि0 अंकुर कुमार सम्मिलित रहे । समयः 10.20 बजे मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधि0/कर्म0 को गृह मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ठ/अति उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा पदक तथा थानों में अच्छा कार्य करने वाले अधि0/कर्मचारीगणों प्रशस्ति पत्र एव थानों में उपस्थित चौकीदार को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया तथा कु0 रिया अग्रवाल पुत्री स्व0 श्री विनय अग्रवाल नि0 तिबडा रोड कृष्णा कुन्ज कालोनी, मोदीनगर गाजियाबाद को अदम्यसाहस एवं शौर्य का परिचय देते हुए युवा पीढी के समक्ष वीरता का उदाहरण प्रस्तुत करने पर मोमेन्टों प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं को उनके उच्चकोटि के प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय द्वारा माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ, जिलाधिकारी मेरठ को ससम्मान मोमेन्टों प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की भूरि.भूरि प्रशंसा की गयी । उपरोक्त गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के उदघोषक के रूप में श्री मोहसीन खॉन द्वारा एंकरिंग की गयी । गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के उपरांत उपस्थित समस्त अधिकारीगण को सूक्ष्म जलपान कराया गया । गणतंत्र दिवस की समस्त व्यवस्थायें उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा अपने दिनरात्रि के अथक परिश्रम से पूर्ण कराते हुए समारोह को सकुलश सम्पन्न कराया गया ।