खोदकर छोड़े गहरे गड्ढे में गिरकर युवक की मौत

गाजियाबाद : ट्रॉनिका सिटी के अगरौला गांव के सामने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दस फुट गहरे गड्ढे में गिरकर लाखन (26) की मौत हो गई। हादसे का सबब बना यह गड्ढा कई दिन पहले पिलर डालने के लिए खोदा गया था। इसके बाद भरा नहीं गया। लाखन के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
हादसा रविवार की रात करीब दस बजे हुआ। पंचलोक गांव निवासी लाखन ट्रॉनिका सिटी में एक फैक्टरी में काम करता था। वह पैदल जा रहा था। माना जा रहा है कि अंधेरे के कारण गड्ढा दिखा नहीं होगा। आसपास कोई स्ट्रीट लाइट नहीं है। इसके बाद वहां से गुजर रहे एक युवक ने आवाज आने पर गड्ढे में झांककर देखा तो उसे लगा कि कोई अंदर गिरा हुआ है। लखन को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी।
लाखन के परिजनों ने तहरीर में कहा है कि एनएचएआई और एमटीएनएल ने गड्ढे खोदकर छोड़ रखे हैं। इनकी वजह से ही हादसा हुआ। इस पर ट्रॉनिका सिटी के थाना प्रभारी का कहना है कि हादसे की वजह बना गड्ढा किस विभाग का है, इसकी जानकारी नहीं है। यह जांच में साफ होगा।