
गाज़ियाबाद : खालसा हेल्प इंटरनेशनल ने घंटाघर शहीद भगत सिंह की मूर्ति के सामने प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, हमारे भारत देश की संगीत कला पहचान इंटरनेशनल संगीत तक पहुंचाने वाले प्रसिद्ध गायक सिद्ध मूसे वाला को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
पंजाब मानसा के निवासी सिद्धू मूसे वाला प्रसिद्ध पंजाबी गायक की आतंकवादियों द्वारा गोलियों से छलनी छलनी कर निर्मम हत्या के विरोध में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा घंटाघर चौक शहर गाजियाबाद पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, उसके पश्चात मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला ।

सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी (ऑक्सीजन मैन ) ने कहा कि हम आतंकवाद का विरोध करते हैं आतंकवाद की सोच रखने वालों और आतंकवादियों का साथ देने वालों पर सरकार को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए यह बहुत ही दुखद घटना है कि हमारी भारतीय संस्कृति हमारी सभ्यता को कला के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाले सिद्धू मूसे वाला प्रसिद्ध गायक को आतंकवादी खुलेआम हत्या कर मार देते हैं हमारी मांग है कि इसमें सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाये।

खालसा हेल्प इंटरनेशनल, पंजाबी एकता समिति, पंजाबी महासभा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद, यूनाइटेड एंटी टेरेरिस्ट ऑर्गेनाइजेशन, रामगढ़िया विरसा, चेयरमैन गौर सिटी गुरुद्वारा नोएडासभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से सिद्ध मूसे वाला की याद में यह श्रद्धांजलि दी गई।

