Meerut
खंडर में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, दो युवक गिरफ्तार, थाना परीक्षतगढ़ क्षेत्र में हुई बरामदगी,

मेरठ : थाना परीक्षतगढ़ में पुलिस ने मुखविर की सूचना पर अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़। भारी मात्र में बने अधबने हथियार, हथियार बनाने के उपकरण बरामद। सप्लाई करने बाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार कारतूस बरामद हुआ।
परीक्षतगढ़ पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि कुछ लोग खंडर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस बल सक्रिय हो गया और और गहन पूछताछ की गयी और अवैध हथियार बरामद किये।




खंडर में संचालित पकड़े गए हथियार तस्कर पहले भी जा चुके है जेल ।शातिर हथियार तस्कर मेरठ से लेकर कई जनपदों में करते थे सप्लाई।