
मेरठ : प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान कांवङ यात्रा की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेरठ में होंगे। वे लखनऊ से प्लेन द्वारा सुबह 9 बजे यहां पहुंचेंगे। उनके आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है। अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर संबंधित विभागो को निर्देश दे रहे हैं। कांवङ मार्ग पर शराब और मीट की दूकाने बंद होने लगी हैं। वाहनो के डायवर्जन के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है।
14 जुलाई से शुरू हो रही कांवङ यात्रा शुरू होने जा रही है।यह 26 जुलाई तक चलेगी। कांवङ यात्रा के दौरान सुरक्षा को चाक- चौबंद रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध कर रहा है। नगर निगम भी कांवङ मार्ग पर लाईट लगाने व साफ-सफाई के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा कांवङ यात्रा के मद्दे नजर की जा रही तैयारियों की जायजा लेने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान गुरूवार की सुबह नौ बजे प्लेन से परतापुर हवाई अड्डे पहुंचेगे। सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनो अधिकारी एयरपोर्ट से बाबा औघङनाथ मंदिर जाएंगे। वहां पूर्जा अर्चना करने के बाद वे मंदिर पर बनाए गए कंट्रोल का नीरिक्षण् करेगे। इसके बाद वे कमिशनरी सभागार में अधिकारियों से कांवङ यात्रा के लिए की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए उन्हे आवशयक दिशा निर्देश भी देंगे। लखनऊ से अधिकारियों के आने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है। डीएम और एसएसपी स्वयं मौके पर पहंच कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।


कांवङ मार्ग पर बंद होने लगी मीट की दूकाने:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि कांवङ यात्रा के दौरान कांवङ मार्ग पर मीट व शराब की दूकाने बंद रहेगी। जिला प्रशसन ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। कांवङ मार्ग पर पङने वाली मीट की दूकानो को कुछ दूकानदारो ने बंद करना शुरू कर दिया है। जबकि कुछ ने तिरपाल से अपनी दूकान को ढक लिया है, जिससे दूकान बाहर से न दिखाई दे।


