उत्तर प्रदेश के हर एक गॉव में पहुंची बिजली : सोमेंद्र तोमर

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग सोमेंद्र तोमर ने कहा आप सब की आँखों के सामने है की उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले बिजली की क्या हालत थी और आज क्या स्तिथि है यह बताने की जरुरत नहीं है। 2017 में जब से प्रदेश में योगी सरकार आयी है तब से बिजली की स्थति में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। अब प्रदेश के कोने कोने और हर गॉव में बिजली पहुंच चुकी है। शहरों में तो दिन के चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
सोमेंद्र तोमर वाराणसी के सिर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे उन्होंने कहा की हमारी सरकार दिखावे के लिए कोई काम नहीं करती है। हमेशा प्रदेश के फायदे के लिए ही काम होता है। उन्होंने बताया की 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सभी अधिकारी समय से अपने दफ्तर पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है की ऊर्जा विभाग 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह मना रहा है। इसी क्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर पूर्वांचल के दौरे पर हैं। वह लगातार पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ताओं की शिकायतों की स्थिति के संबंध में समीक्षा भी कर रहे हैं।