अश्लील तस्वीरें बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक के माध्यम से बनता था निशाना

गाजियाबाद : खोड़ा थाना पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पहले लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती किया करता था और फिर उनकी न्यूड वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों को ब्लैकमेल किया करता था । ब्लैकमेलिंग का एक मुकदमा साहिबाबाद में पीड़िता ने दर्ज कराया जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज निधिश चंद्रन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है ।
दिल्ली एनसीआर में जो लड़कियां फेसबुक के माध्यम से नए नए दोस्त बनाती है उनके लिए एक खबर बहुत जरूरी है । लड़कियों के द्वारा फेसबुक पर बनाया गया दोस्त उनके लिए एक दिन कितना खतरनाक हो सकता है उसी का एक उदाहरण है। गाजियाबाद की खोड़ा थाना पुलिस ने निधिश चंद्रन नाम के एक युवक को लड़कियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। निधिश पर आरोप है वह लड़कियों को पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्त बनाता था फिर उन से मीठी-मीठी बातें करते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाता था जिसके बाद आरोपी उन लड़कियों का वीडियो हासिल कर उनके वीडियो का फोटोशॉप के माध्यम से न्यूड वीडियो बनाता था और फिर उन्हें फोन कर ब्लैकमेल किया करता था अगर कोई लड़की इस की बात मानने से इंकार करती थी तो यह उनके न्यूड वीडियो को उसके दोस्तों में वायरल करने की धमकी देता था । एक पीडिता ने इसकी शिकायत साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई मगर मामला खोड़ा थाने से जुड़ा था इसलिए ऍफ़आईआर ट्रांसफर होकर खोड़ा थाने आ गई जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज निधिश चंद्रन नाम के युवक को गिरफ्तार किया और इसके पास से वह मोबाइल बरामद किया जिसमें यह लड़कियों की न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था