अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने कबूल किया अपना गुनाह, नकवी ने कांग्रेस पर कसा तंज

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक ने टेरर फंडिंग केस में NIA कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हाल ही में कोर्ट ने यासीन मलिक समेत कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ UAPA के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया था। विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह इस मामले की सुनवाई 19 मई को करेंगे।
यासीन मलिक के गुनाह कबूल करने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। नवकी ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी ने आतंकवादी और अलगाववादियों के प्रति दोस्ताना रवैया रखा, उसकी वजह से बेखौफ होकर ये लोग अपनी हरकत करते रहें और जम्मू कश्मीर के लोगों को जख़्म देते रहें। इसने अपने जुर्म को कबूल किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जो जुल्म जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ किया, कांग्रेस पार्टी को भी इसे कबूल करना चाहिए।
विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह इस मामले की सुनवाई 19 मई को करेंगे।इन मामलों में मलिक को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। मलिक पर आतंकवाद कानून, आतंकी फंडिंग, आतंकी साजिश रचने, आतंकी गिरोह का सदस्य, आपराधिक साजिश और धारा 124ए की धाराएं लगाई गई हैं ।